Rtps bihar certificate download: यदि आप एक बिहार नागरिक हैं और आपने RTPS Bihar पर आय, जाति निवास आदि किसी भी तरह की सर्टिफिकेट बनाने के लिए आवेदन किये और वह पूरी बन चूका हैं और उसे डाउनलोड करना चाहते हैं।
तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें। इसमें आज हम RTPS Bihar पोर्टल पर किसी भी तरह की सर्टिफिकेट को असानी से कैसे डाउनलोड कर सकते हैं यह जानेंगे तो चलिए शुरू करते हैं।
RTPS Bihar Certificate Download कैसे करें?
आप RTPS Bihar पोर्टल पर आय, जाति, निवास, करैक्टर, ईडब्ल्यूएस आदि। किसी भी तरह की सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित चरणों को पूरा कर सकते हैं।
1. उपयोगकर्ता सबसे पहले आरटीपीएस बिहार पोर्टल के आधिकारिक वेबसाइट serviceonline.bihar.gov.in पर जाये।
2. होमपेज़ पर नागरिक अनुभाग विकल्प का चयन करें और सर्टिफिकेट डाउनलोड करें विकल्प पर क्लिक करें।
3. Select Services विकल्प पर RTPS सेलेक्ट करें।
4. Application Ref. Number विकल्प पर अपने आवेदन का रिफरेंस नंबर दर्ज करें।
5. Applicant Name (In English) विकल्प पर आवेदक का नाम इंग्लिश में दर्ज करें।
6. कैप्चा कोड सही से भरे और डाउनलोड सर्टिफिकेट बटन पर क्लिक कर दें। इसके बाद आपका सर्टिफिकेट डाउनलोड हो जाएगा
7. अब आप अपने सर्टिफिकेट का उपयोग किसी भी कार्य में कर सकते हैं।
इस प्रकार बिहार नागरिक उपरोक्त चरणों को पूरा करके आरपीएस पोर्टल पर अपनी किसी भी तरह का सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर सकते हैं।