Rtps bihar application status check: हैल्लो दोस्तों यदि आप एक बिहार नागरिक हैं और आपने आरटीपीएस बिहार पोर्टल द्वारा कोई आवेदन अप्लाई किए हैं और उसका स्टेटस चेक करना चाहते हैं। तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।
इसमें आज हम आय प्रमाण, जाती प्रमाण, निवास प्रमाण आदि प्रमाण पत्र का स्टेटस चेक करने के बारे में जानेंगे। तो आईए जानते हैं। हम किसी भी आवेदन का स्टेटस कैसे चेक कर सकते हैं।
Rtps bihar application status check
बिहार नागरिक RTPS Bihar portal पर किए गए किसी भी आवेदन का Status चेक करने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया को पूरा करके आवेदन का स्थिति चेक कर सकते हैं।
1. सबसे पहले आप RTPS Bihar पोर्टल Serviceonline.bihar.gov.in पर जाये।
2. वेबसाइट के होम पेज पर नागरिक अनुभाग विकल्प पर पहुँचे।
3. आवेदन की स्थिति देखें बटन पर क्लिक करें।
4. Through application reference number के चेक बॉक्स पर टिक करें।
5. इसके बाद अपना एप्लीकेशन रेफरेंस नंबर दर्ज करें।
6. Track through विकल्प में Application submission date पर टिक करें और application submission date दर्ज करें।
7. कैप्चा कोड भरें करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
8. इसके बाद Yes और No विकल्प में Yes बटन पर क्लिक करें।
9. फिर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
10. इसके बाद एप्लीकेशन का नाम, पिता का नाम और माता का नाम दर्ज करें और फिर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
11. इसके बाद आप अपना एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर पाएंगे।
इस प्रकार से बिहार उपयोगकर्ता उपरोक्त प्रक्रिया का उपयोग करके अपने आवेदन का स्थिति जांच कर सकते हैं।