RTPS Bihar Online: आय, जाति, निवास आवेदन करें और डाउनलोड करें
बिहार सरकार द्वारा RTPS Bihar (Right To Public Services) पोर्टल का शुरूआत किया गया है। जो एक ई डिस्ट्रिक्ट सेवा हैं। जिसके माध्यम से बिहार नागरिक आय, जाति, आवासीय, आचरण, जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र जैसे कई दस्तावेजों के लिए आवेदन कर सकते हैं और उनका लाभ उठा सकते हैं।
तो आईए जानते हैं। बिहार आरटीपीएस पोर्टल क्या है। इसमें पंजीकरण कैसे करते हैं और इसमें कौन कौन सी सेवाएं उपलब्ध है और इनका लाभ कैसे उठा सकते हैं।
RTPS Bihar Online Portal Overview
पोर्टल का नाम | RTPS (Right To Public Service) |
पोर्टल का अन्य नाम | RTPS 1, RTPS 2, RTPS 3, RTPS 4, RTPS 7, RTPS 9 |
द्वारा लॉन्च किया गया | State Goverment of Bihar |
उपलब्ध सेवाएं | आय प्रमाण पत्र, जाति प्रणाम पत्र, निवासीय प्रमाण पत्र, जन्म प्रणाम पत्र, मिर्त्यु प्रणाम पत्र, श्रम प्रणाम पत्र, राशन कार्ड सेवाएं, लाइसेंस सेवाएं और पेंशन सेवाएं आदि। |
ऑफिशल वेबसाइट | https://serviceonline.bihar.gov.in/ |
Help Desk No | 18003456215 |
Email ID | serviceonline.bihar@gov.in |
आय प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र
निवास प्रमाण पत्र
EWS प्रमाण पत्र
आचरण प्रमाण पत्र
नॉन क्रीमी लेयर प्रमाण पत्र
नॉन क्रीमी लेयर प्रमाण पत्र
RTPS Bihar पोर्टल क्या है?
Rtps Bihar (Right To Public Services) एक सरकारी पोर्टल है। जिसे बिहार सरकार द्वारा शुरू किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य राज्य के नागरिकों को आय, जाति, निवास, जन्म, मृत्यु, आचरण आदि प्रमाण पत्र आवेदन करने के लिए एक मंच प्रदान करना है।
जिससे कि बिहार के नागरिकों को दफ्तरों का चक्कर लगाने की आवश्यकता ना पड़े और आसानी से Rtps Bihar पोर्टल में जाकर पंजीकरण करके विभिन्न सर्टिफिकेट के लिए आवेदन कर सकें और समय पर उनका लाभ उठा पाए।
RTPS Bihar पोर्टल के लाभ
- समय का बचत होना: RTPS Bihar पोर्टल लांच होने से किसी भी प्रमाण पत्र की आवेदन करने के लिए दफ्तरों का चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ती है और ना ही लंबे कतार में खड़े होने की आवश्यकता होती है। जिससे उपयोगकर्ता का काफी समय बचता है।
- सर्टिफिकेट समय पर मिलना: अब इस RTPS Bihar के पोर्टल के आ जाने से आप किसी भी समय सर्टिफिकेट के लिए आवेदन कर सकते हैं और समय पर अपना सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं।
- आवेदन की स्थिति ट्रैक कर पाना: आरटीपीएस बिहार पोर्टल के माध्यम से अब बिहार निवासी अपनी किसी भी आवेदन स्थिति ट्रैक कर पाएंगे। जिससे यह पता चलेगा कि आपका प्रक्रिया कहां तक पहुंचा है।
- भ्रष्टाचार में कमी होना: यहां पर अब सभी सेवाएं ऑनलाइन हो गई है। जिसके कारण दफ्तरो में होने वाले भ्रष्टाचार में काफी कमी आई है।
- सुविधा होना: सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध होने से अब बिहार नागरिक किसी भी तरह की प्रमाण पत्र का आवेदन आसानी से कर पाते हैं। जिससे दफ्तरों में जाने के लिए लगने वाली समय और धन में काफी बचत होती है। और जिससे नागरिकों को घर बैठे ऑनलाइन सेवाएं प्राप्त करने में काफी सुविधा होती है।
RTPS Bihar Portal पर उपलब्ध सेवाएं और आवश्यक दस्तावेज
RTPS Bihar पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएं और सेवाओं की आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज की जानकारी निम्नलिखित दी गई है।
1. आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
इनकम सर्टिफिकेट बनाने के लिए आपके पास आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, इनकम फॉर्म पासपोर्ट साइज फोटो और आयु प्रमाण होना चाहिए।
2. जाति प्रमाण पत्र (Cast Certificate)
जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए आपके पास आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आवासीय प्रमाण पत्र, बिजली बिल, वोटर आईडी या पैन कार्ड होना आवश्यक है।
3. आवासीय प्रमाण पत्र (Resident Certificate)
रेजिडेंट सर्टिफिकेट बनाने के लिए आपके पास बिजली बिल, राशन कार्ड, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो आदि होना चाहिए।
4. जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate)
बर्थ सर्टिफिकेट बनाने के लिए आपके पास बच्चे के माता-पिता का आधार कार्ड, जन्म का समय, जन्म का स्थान, मोबाइल नंबर , राशन कार्ड, बच्चे के जन्म वाले अस्पताल का सर्टिफिकेट होना चाहिए।
5. मृत्यु प्रमाण पत्र (Death Certificate)
मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए आपके पास मृत्यु प्रमाण और मृत्यु व्यक्ति का पैन कार्ड और आधार कार्ड होना चाहिए।
6. शादी प्रमाण पत्र (Marriage Certificate)
मैरिज सर्टिफिकेट बनाने के लिए आपके पास हसबैंड एंड वाइफ का आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी फोटो, विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र आदि होना चाहिए।
RTPS Bihar पोर्टल पर पंजीकरण करने के लिए पात्रता
- नागरिकता: बिहार निवासी होना चाहिए।
- आयु: 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र का होना चाहिए।
- दस्तावेज: मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी होना चाहिए।
RTPS Bihar पोर्टल में पंजीकरण कैसे करें
- सबसे पहले RTPS Bihar पोर्टल के आधिकारिक वेबसाइट https://services online.bihar.gov.in पर जाए।
- निचे स्क्रॉल करें और नागरिक अनुभाग विकल्प पर रुकें।
- इसके बाद खुद का पंजीकरण बटन पर क्लिक करें।
- अब निम्नलिखित Signup बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और जेनरेट ओटीपी बटन पर क्लिक करें। फिर ओटीपी दर्ज करके सत्यापित कर लें।
- इसके बाद अपना पूरा नाम, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर, नया यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें।
- टर्म्स एंड कंडीशन एक्सेप्ट करें और फिर वेरीफाई बटन पर क्लिक करें।
- अब आप RTPS Bihar पोर्टल पर सफलतापूर्वक पंजीकरण कर चुके हैं।
RTPS Bihar पोर्टल पर लॉगिन करने की प्रक्रिया
- उपयोगकर्ता सबसे पहले RTPS Bihar पोर्टल पर जाए।
- लॉगिन बटन पर क्लिक करें।
- अपना यूजर नेम और पासवर्ड दर्ज करें।
- I consent to Meri Pahchan बटन पर ठीक करें और फिर लॉगिन बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद OTP On Mobile बटन पर क्लिक करके और नेक्स्ट पर जाएं।
- अब प्राप्त ओटीपी को दर्ज करें और Don’t ask me विकल्प पर टिक करके Signin बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद बेसिक डीटेल्स विकल्प के एलाऊ बटन पर क्लिक कर दें। इसके बाद आप सफलतापूर्वक RTPS Bihar पोर्टल पर लॉगिन हो जाएंगे।
How to Apply Certificate on RTPS Bihar Portal
1. RTPS Bihar पर जाए: उपयोगकर्ता सबसे पहले RTPS Bihar पोर्टल के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
2. लॉगिन करें: लॉगिन बटन पर क्लिक करें और अपना यूजर नेम और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन करें।
3. होम पेज पर जाएं: अब आरटीपीएस बिहार पोर्टल के होम पेज पर जाएं और ऑनलाइन आवेदन दें। विकल्प का चयन करें।
4. इसके बाद आवश्यक सर्टिफिकेट बनाने के अनुसार सामान्य प्रशासन विभाग, योजना एवं विकास विभाग, श्रम संसाधन विभाग या गृह विभाग का चयन करें।
- सामान्य प्रशासन विभाग: इसमें आप आय, जाति और आवासीय प्रमाण पत्र का आवेदन कर सकते हैं।
- योजना एवं विकास योजना: इसमें जन्म प्रमाण पत्र और मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आवेदन दे सकते हैं। (Note: यह विकल्प केवल ब्लॉक लेवल के लिए ही उपलब्ध है।)
- श्रम संसाधन विभाग: इसमें आप बिहार राज्य प्रवासी मजदूर अनुदान योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- गृह विभाग: इस विकल्प में आप आचरण प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
5. अब चुने हुए विकल्प के अनुसार आवश्यक जानकारी भरें।
6. मांगी गई सभी डॉक्यूमेंट और फोटो सही साइज में अपलोड करें।
7. इसके बाद अंतिम में सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
8. अब आपके सर्टिफिकेट के लिए आवेदन सफलतापूर्वक सबमिट हो चुका है।
RTPS Bihar पोर्टल पर आवेदन की स्थिति जांच करने की प्रक्रिया
यदि आप RTPS Bihar पोर्टल पर किसी भी सर्टिफिकेट के लिए आवेदन किए हैं। तो उसकी स्थिति जांच करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं।
- सबसे पहले आप आरटीपीएस (RTPS) बिहार पोर्टल के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- नागरिक अनुभाग विकल्प का चयन करें और आवेदन की स्थिति देखें बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद थ्रू एप्लीकेशन रेफरेंस नंबर विकल्प का चयन करें और एप्लीकेशन रेफरेंस नंबर दर्ज करें।
- फिर एप्लीकेशन सबमिशन डेट का चयन करें और एप्लीकेशन सबमिशन डेट दर्ज करें।
- अब कैप्चा कोड सही से भरे और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद एप्लीकेशन डाउनलोड और व्यू करने के लिए No बटन पर क्लिक करें और फिर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद आपको अपनी सर्टिफिकेट की आवेदन स्थिति दिखाएं देने लगेगी।
RTPS Bihar पोर्टल में सर्टिफिकेट डाउनलोड करने की प्रक्रिया
यदी आपके सर्टिफिकेट की आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और यदि आप अपनी सर्टिफिकेट को डाउनलोड करना चाहते हैं। तो अपनी सर्टिफिकेट को डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया को पूरा करके सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं।
- सबसे पहले आरटीपीएस बिहार के ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं।
- नागरिक अनुभाग विकल्प पर जाएं और सर्टिफिकेट डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद RTPS विकल्प का चयन करें।
- एप्लीकेशन रेफरेंस नंबर दर्ज करें।
- फिर एप्लीकेंट नेम इंग्लिश में दर्ज करें।
- कैप्चा कोड सही से भरे और डाउनलोड सर्टिफिकेट बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपका सर्टिफिकेट डाउनलोड हो जाएगा। इसके बाद आप अपनी सर्टिफिकेट का इस्तेमाल किसी भी सेवा को प्राप्त करने के लिए कर सकते हैं।
RTPS Bihar Login Password रिकवर करने की प्रक्रिया
- यदि आप आरटीपीएस बिहार पोर्टल का लॉगिन पासवर्ड भूल चुके हैं। तो उसे पुनः प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित चरणों को पूरा कर सकते हैं।
- सबसे पहले आप आरटीपीएस बिहार पोर्टल पर जाएं और लॉगिन बटन पर क्लिक करें।
- अब निम्नलिखित फॉरगेट पासवर्ड बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको कई सारे विकल्प दिखाई देंगे। जिसमें मोबाइल नंबर विकल्प का चयन करें और अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा। जिसे दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको एक टेंपरेरी पासवर्ड प्राप्त होगा। जिसे करंट पासवर्ड विकल्प पर दर्ज करें।
- और फिर अपना नया पासवर्ड दर्ज करें और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें।
- जिसके बाद आपका लॉगिन पासवर्ड सफलतापूर्वक रिकवर हो जाएगा। जिसका उपयोग आप आरटीपीएस बिहार पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए कर सकते हैं।
RTPS Bihar Portal Help Desk
RTPS Bihar Portal में किसी भी तरह की समाधान सहायता या जानकारी प्राप्त करने के लिए RTPS Bihar Help Desk ईमेल आईडी और फ़ोन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
ईमेल आईडी: servicesonline.bihar.gov.in
फोन नंबर: 18003456215
RTPS Bihar से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरा आय, निवास, जाति प्रमाण पत्र बन चुका है?
इसके लिए सबसे पहले आपको आरपीएस पोर्टल पर जाकर आवेदन की स्थिति जांच करनी होगी। यदि जांजने पर आपके आवेदन की स्थिति में Approval of Verifed True Application में Delvered लिखा हुआ आता हैं। तो आपका आवेदन बन चूका हैं। आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
बिहार में आय, जाति, निवास, ईडब्ल्यूएस, कैरेक्टर प्रमाण पत्र की स्थिति कैसे जांचें?
सबसे पहले आरपीएस पोर्टल पर जाएं। नागरिक अनुभाग में आवेदन की स्थिति देखें पर क्लिक करें। इसके बाद मांगी गई आवश्यक जानकारी के साथ अपनी आवेदन रेफरेंस नंबर दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करके अपनी आवेदन की स्थिति जांच कर लें।
बिहार में आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करें?
सबसे पहले RTPS Portal पर जाये और नागरिक अनुभाग में सर्टिफिकेट डाउनलोड पर क्लिक करें। इसके बाद अपनी आय, जाति या निवास में से किसी भी एक आवेदन का रेफरेंस नंबर के साथ आवश्यक जानकारी भरे और सर्टिफिकेट डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।
आय प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है?
आय प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आवेदक का फोटो सिग्नेचर के साथ और आधार कार्ड/ पैन कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस आदि लगते हैं।
आय प्रमाण पत्र को इंग्लिश में क्या कहते हैं?
आय प्रमाण पत्र को इंग्लिश में इनकम सर्टिफिकेट कहते हैं।
बिहार नागरिक घर बैठे इनकम सर्टिफिकेट कैसे बनवाएं?
सबसे पहले आप आरपीएस पोर्टल पर जाएं और ऑनलाइन आवेदन दें विकल्प खोजें>सामान्य प्रशासन विभाग पर क्लिक करें>आय प्रमाण पत्र पर क्लिक करें। इसके बाद मांगी गई सभी जानकरी भरकर आगे बढ़े और सफलतापूर्वक आवेदन कंप्लीट कर दें।
बिहार में आय प्रमाण पत्र कितने साल तक चलता है?
बिहार में आय प्रमाण पत्र एक साल तक चलता हैं। जिसके बाद इसे दोबारा बनाना पड़ता हैं।
बिहार में जाति प्रमाण पत्र बनवाने में क्या-क्या लगता है?
बिहार में जाति प्रमाण पत्र बनवाने में मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आवेदक का फोटो, आधार कार्ड कार्ड / पैन कार्ड
बिहार में जाति प्रमाण पत्र की वैधता कितनी है?
बिहार में जाति प्रमाण पत्र की कोई भी सिमित समय सीमा नहीं होती हैं। यह असीमित समय तक होती हैं। जब तक की धर्म बदला ना जाए।
जाति प्रमाण पत्र कितने प्रकार के होते हैं?
जाति प्रमाण पत्र मुख्य रूप से चार प्रकार के होते हैं। 1. अनुसूचित जाति (SC) प्रमाण पत्र, 2. अनुसूचित जनजाति (ST) प्रमाण पत्र, 3. अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) प्रमाण पत्र, 4. आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (EBC) प्रमाण पत्र
बिहार में निवास प्रमाण पत्र बनवाने में क्या-क्या लगता है?
बिहार में निवास प्रमाण पत्र बनवाने में मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आवेदक का फोटो हस्ताक्षर के साथ और आधार कार्ड/ पैन कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/ पासवर्ड आदि लगता हैं।
बिहार निवास प्रमाण पत्र कैसे चेक करें?
सबसे पहले RTPS Bihar पोर्टल जाएं। नागरिक अनुभाग विकल्प खोजें। आवेदन की स्थिति देखें बटन क्लिक करें, और फिर मांगी गई सभी जानकारी भरें। जिसके बाद आप अपने निवास प्रमाण पत्र का स्टेटस देख पाएंगे।
बिहार में निवास प्रमाण पत्र की वैधता कितनी होती है?
बिहार में निवास प्रमाण पत्र की को सिमित समय सीमा नहीं होती हैं। यह असीमित समय तक होती हैं। जब तक की ब्यक्ति अपने घर का एड्रेस बदले ना।
चरित्र प्रमाण पत्र का अर्थ क्या है?
चरित्र प्रमाण पत्र एक अधिकारिक प्रमाण पत्र हैं। जो ब्यक्ति के अच्छे आचरण और व्यवहार को दर्शाता हैं। जिसका उपयोग कॉलेजो और महाविद्यालय में एडमिशन लेने, वीसा अप्लीकेशन देने और कई प्राइवेट और सरकारी नौकरियां पाने आदि किया जाता है।
चरित्र प्रमाण पत्र बनाने में कौन-कौन से डॉक्यूमेंट लगते हैं?
चरित्र प्रमाण पत्र बनाने में सक्रिय मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आवेदक का फोटो, जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड/ आधार कार्ड / वोटर आईडी कार्ड / पैन कार्ड पासपोर्ट आदि डॉक्यूमेंट लगते हैं?
चरित्र प्रमाण पत्र की वैधता कितने दिन की होती है?
चरित्र प्रमाण पत्र की वैधता 6 दिनों की होती हैं।
EWS Certificate क्या है?
ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट एक ऐसा सर्टिफिकेट हैं। जिसे केवल आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए जारी किया जाता हैं। जो सामान्य वर्ग के अंतर्गत आते हैं इन्हें शिक्षा और नौकरियों में 10% का आरक्षण प्रदान किया जाता हैं।
EWS बनवाने में क्या-क्या लगता है?
EWS बनवाने में सक्रिय मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आवेदन का फोटो, आय प्रमाण पत्र, आवश्यक प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, संपति या भूमि प्रमाण पत्र, पैन कार्ड /आधार कार्ड/ राशन कार्ड /पासपोर्ट /ड्राइविंग लाइसेंस आदि लगते हैं।
EWS कितने दिन तक मान्य होता है?
EWS एक वित्तीय वर्ष तक मान्य होती हैं। यानी आपने EWS सर्टिफिकेट साल की किसी भी महीने में बनाया हो यह मान्य उस महीने के बाद आने वाली 31 मार्च तक ही होंगी।
ईडब्ल्यूएस के अंतर्गत कौन सी जाति है?
ईडब्ल्यूएस के अंतर्गत सामान्य वर्ग जाति आती हैं।
ईडब्ल्यूएस के लिए कितनी आय योग्य है?
ईडब्ल्यूएस के लिए सालाना 8 लाख से कम आय होनी चाहिए।
ईडब्ल्यूएस के लिए कौन पात्र नहीं है?
अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), या अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) आदि वर्ग के लोग ईडब्ल्यूएस के लिए पात्र नहीं है। इसके लिए केवल सामान्य वर्ग के लोग ही पात्र हैं और जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय 8 लाख से कम है।
rtps bihar,bihar,service plus bihar,bihar rtps,niwas praman patra kaise banaye bihar 2023,service online bihar,rtps bihar new website,bihar rtps registration,bihar income certificate,niwas online apply bihar 2021,bihar driving licence online,how to apply online residence certificate in bihar,aay jati niwas kaise banaye bihar,rtps bihar 2021,service plus bihar id kaise banaye,bihar residence certificate apply,rtps bihar online
Share This Page